तुर्की के इस्तांबुल में एक व्यस्त सड़क पर हुआ धमाका, 4 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

तुर्की के इस्तांबुल में एक व्यस्त सड़क पर हुए धमाके में अभी तक चार के मौत की खबर आ रही है. जबकि इस धमाके में अभी तक 30 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर आ रही है

  • Written By:
  • Publish Date - November 13, 2022 / 09:10 PM IST

तुर्की के इस्तांबुल में एक व्यस्त सड़क पर हुए धमाके में अभी तक चार के मौत की खबर आ रही है. जबकि इस धमाके में अभी तक 30 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर आ रही है. घटना के बाद से ही स्थानीय पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इन सब के बीच ट्विटर पर इस धमाके से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धमाके की तेज आवाज के साथ आग की लपटें उठती दिख रही है. इस धमाके के बाद लोग भागते दिख रहे हैं.

एएफपी के अनुसार जिस इलाके में धमाका हुआ है वो एवेन्यू, दुकानों और रेस्तरां से घिरा हुआ है. यहां आमतौर पर भीड़ होती है क्योंकि यह पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच खासा लोकप्रिय है.

इस घटना को लेकर कासिम्पासा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. अभी तक सभी पहलुओं की छानबीन हो रही है. स्थानीय मीडिया में चल रही फुटेज में घटनास्थल पर एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां भी दिखाई गईं हैं.

धमाके की सूचना मिलने के बाद ही स्थानीय पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. घटना के बाद धमाके वाली जगह पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है. पुलिस फिलहाल इस मामले के पीछे कौन लोग हैं उसका पता लगाने और आरोपियों को पकड़ने में जुटी है.