IPL 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। टूर्नामेंट का पहला मैच 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी सिर्फ लीग मैचों के वेन्यू और तारीख सामने आए हैं। प्लेऑफ और फाइनल की स्थिति साफ नहीं की गई है। फाइनल मैच 29 मई को खेला जाना है।
लीग स्टेज के सभी 70 मुकाबले महाराष्ट्र में खेले जाएंगे। 55 मैच मुंबई और 15 पुणे में होंगे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20, जबकि ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15 मैच खेले जाएंगे। बचे हुए 15 मुकाबले पुणे के MCA इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे। IPL की दो नई टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स टीमें 28 मार्च से अपने अभियान का आगाज करेगी।
इस दिन इन दो टीमों के बीच वानखेड़े में ही मुकाबला खेला जाएगा।इस बार कुल 12 डबल हेडर हैं। यानी 12 दिन ऐसे होंगे जिसमें दो-दो मैच खेले जाएंगे। 27 मार्च को रविवार के दिन लीग का पहला डबल हेडर खेला जाएगा। इस दिन पहला मुकाबला दिल्ली और मुंबई के बीच ब्रेबोर्न में और दूसरा मुकाबला पंजाब और बेंगलुरु के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।
Hello Fans 👋
Set your reminders and mark your calendars. 🗓️
Which team are you rooting for in #TATAIPL 2022❓🤔 pic.twitter.com/cBCzL1tocA
— IndianPremierLeague (@IPL) March 6, 2022