छत्तीसगढ़। सोमवार को सुशासन दिवस मनाया गया। प्रशासन ने अलग-अलग जगह पर इससे जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Minister Brijmohan Agarwal) ने स्टूडेंट और अफसर को सुशासन की शपथ दिलाई। बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा (BJP MLA Purandar Mishra) ने डॉक्टर के बीच जाकर मुलाकात की और स्वच्छता अभियान के तहत अस्पताल के बाहर झाड़ू भी लगाई।
विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की थी। उनकी जयंती के अवसर पर हम यह संकल्प लें कि शासन-प्रशासन सभी जगह पर सुशासन का आदर्श मानदंड स्थापित करें। हम पितृ पक्ष में पूर्वजों को नमन करते है। उसी प्रकार आज हमारे पूर्वज-आदर्श अटल जी की जयंती पर हम उन्हें नमन कर रहे हैं।
वहीं पुरानी बस्ती के दूधाधारी मंदिर के पास अटल चौक पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी एक मजबूत सुशासन के पक्षधर थे।
अटल जी ने कई दशक पहले कहा था कि ‘अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा’ उनकी बात आज सही साबित हो गई। देश में खिला कमल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्र को प्रगति की राह पर आगे लेकर जा रहा है। बृजमोहन ने कहा कि, मैं सौभाग्यशाली रहा कि मुझे अटल जी के नेतृत्व में काम करने और बहुत कुछ सीखने का मौका मिला।
यह भी पढ़ें : हसदेव जंगल की कटाई का जिम्मेदार कौन! CM विष्णुदेव और पूर्व डिप्टी सीएम TS का बड़ा बयान