चीन में उठी शी चिनफिंग को हटाने की मांग

चीन के लोग आजादी की मांग कर रहे हैं. हैरान मत हों, यह सच है. चीन के नागरिकों का रविवार सुबह से शंघाई में विरोध प्रदर्शन शुरू है.

  • Written By:
  • Publish Date - November 27, 2022 / 08:24 PM IST

शंघाई:  चीन के लोग आजादी की मांग कर रहे हैं. हैरान मत हों, यह सच है. चीन के नागरिकों का रविवार सुबह से शंघाई में विरोध प्रदर्शन शुरू है. चीन के कई शहरों के यहां आए लोग शी चिनफिंग को हटाओ, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को हटाओ, हमें आजादी चाहिए जैसे नारे लगा रहे हैं. मौके पर काफी संख्या में पुलिस भी मौजूद है और उसके सामने ही लोग नारे लगा रहे हैं. चीन की सोशल मीडिया पर भी लोग इस विरोध प्रदर्शन को सपोर्ट कर रहे हैं. साथ ही पुलिस के प्रदर्शन रोकने पर या गिरफ्तारी से बचने के लिए कई तरह के सुझाव भी दे रहे हैं.

दरअसल, शिंजियांग क्षेत्र की राजधानी उरुमकी में गुरुवार को एक ऊंची इमारत में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई. इससे पूरे चीन में गुस्सा फैल गया है. इसका कारण यह है कि लोगों काअनुमान है कि इमारत में आग लगने पर लोग इसलिए समय से नहीं बच सके क्योंकि कोरोना के चीनी नियमों के तहत इमारत आंशिक रूप से बंद थी. हालांकि, शहर के अधिकारियों ने इसे इनकार किया है.