सीरिया में इजरायली हमले के दौरान लाइव टीवी पर धमाका, एंकर डरकर भागी
By : hashtagu, Last Updated : July 17, 2025 | 12:08 am
दमिश्क: इजरायल ने एक बार फिर सीरिया 9Syria) पर हमला किया है, और इस बार यह हमला लाइव टीवी पर कैद हो गया। दक्षिणी सीरिया में बुधवार को किए गए हवाई हमलों में एक ऐसा डरावना दृश्य सामने आया, जहां एक न्यूज एंकर प्रसारण के दौरान अचानक हुए धमाके से घबराकर अपनी सीट छोड़कर भागने लगी। यह हमला सीरियाई सेना के मुख्यालय के पास किया गया था।
घटना के वीडियो में देखा गया कि जैसे ही न्यूज एंकर लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी, उसी समय बैकग्राउंड में जोरदार ब्लास्ट होता है। इसके बाद कैमरा हिलता है और एंकर डर के मारे फौरन अपनी सीट से उठकर सुरक्षित स्थान की ओर चली जाती हैं। कुछ ही पलों बाद बैकग्राउंड में धुएं का बड़ा गुबार उठता दिखता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हमला दमिश्क के केंद्र में स्थित रक्षा मंत्रालय की इमारत को निशाना बनाकर किया गया था। यह लगातार तीसरा दिन है जब इजरायली सेना ने सीरिया में सैन्य ठिकानों पर हमले किए हैं।
इसके अलावा, दक्षिणी शहर स्वेदा में भी सीरियाई सरकारी बलों और स्थानीय लड़ाकों के बीच टकराव की खबरें हैं। हाल ही में ड्रूज बहुल क्षेत्र में संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन हुआ था, जिसके बाद सीरियाई सेना ने जवाबी कार्रवाई की।
सीरियाई रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इजरायली हमले सिर्फ सैन्य ठिकानों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि कई बार यह हमले नागरिक इलाकों के आसपास भी किए जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव और ज्यादा बढ़ गया है।
Syrian tv caught the moment Israel bombed Syria.pic.twitter.com/mtKVYoTUB1
— Mukhtar (@I_amMukhtar) July 16, 2025