Israel-Iran Conflict: ईरान और इज़राइल के बीच संघर्ष चौथे दिन भी जारी है। रविवार रात इज़राइल ने ईरान की राजधानी तेहरान में स्थित विदेश मंत्रालय पर मिसाइल हमला किया, जिसमें 100 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। इससे एक दिन पहले इज़राइली सेना ने ईरान के रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाया था।
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इज़राइली हमलों में अब तक कुल 224 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,277 से अधिक लोग घायल हुए हैं। दूसरी ओर, अमेरिका स्थित मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के एक समूह ने दावा किया है कि ईरान में कुल 406 लोगों की जान गई है।
ईरान ने भी इज़राइल पर पलटवार करते हुए सोमवार सुबह सेंट्रल इज़राइल पर 4 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इन हमलों में 5 लोगों की मौत हो गई और 90 लोग घायल हुए। अब तक ईरानी हमलों में इज़राइल में कुल 20 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 500 लोग घायल हुए हैं।