बगदाद, 1 नवंबर (आईएएनएस)। इराकी संसद के नए अध्यक्ष (New Speaker of Iraqi Parliament) महमूद अल-मशहदानी (Mahmoud Al-Mashhadani) होंगे। देश में राजनीतिक पार्टियों के मतभेद के कारण यह पद लगभग एक साल से रिक्त था। यह जानकारी इराकी संसद ने दी।
इराकी संसद की ओर से एक बयान में कहा गया है कि अल-मशहदानी को दो राउंड के प्रत्यक्ष मतदान के बाद संसद का नया अध्यक्ष चुना गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने संसद के बयान के हवाले से बताया कि दूसरे राउंड के मतदान में अल-मशहदानी को 182 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सलीम अल-इस्सावी को 42 वोट मिले।
76 वर्षीय अल-मशहादानी इससे पहले 2006 से 2008 तक इराकी प्रतिनिधि परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं।
इराकी संघीय अदालत ने 14 नवंबर, 2023 को देश में कानून के उल्लंघनों के कारण तत्कालीन स्पीकर मोहम्मद अल-हलबौसी का कार्यकाल समाप्त करने का फैसला सुनाया।
इससे पहले जनवरी 2024 में हुए मतदान में पूर्व स्पीकर महमूद अल-मशहदानी तीसरे स्थान पर रहे थे। प्रत्यक्ष गुप्त मतदान के बाद शालान अल-करीम को 152 वोट मिले, उसके बाद सलीम अल-ईसावी को 97 वोट और मशहदानी को 48 वोट मिले थे।
अल-मशहदानी का चुनाव संसद के पिछले अध्यक्ष की बर्खास्तगी के लगभग एक साल बाद हुआ।
इसके बाद सुन्नी सदन में सियासी मतभेदों और विभाजनों के मद्देनजर प्रतिनिधि सभा कई बार स्पीकर चुनने में विफल रही, और पिछले साल नवंबर से इस पद का प्रबंधन सदन के पहले उपाध्यक्ष मोहसिन अल-मंडलवी द्वारा किया जा रहा था। जो शिया घटक से है।