पाकिस्तान सरकार की राष्ट्रीय एयरलाइन PIA की नीलामी, तीन बोलीदाताओं ने दिखाई रुचि

By : dineshakula, Last Updated : December 23, 2025 | 7:46 pm

इस्लामाबाद, पाकिस्तान: पाकिस्तान सरकार (Pakistan) ने अपनी घाटे में चल रही राष्ट्रीय विमान सेवा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) को निजी हाथों में सौंपने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। 23 दिसंबर 2025 को PIA की नीलामी प्रक्रिया पूरी की गई, जिसमें तीन निजी कंपनियों और कारोबारी समूहों ने बोली लगाई।

नीलामी प्रक्रिया में Arif Habib Corporation के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम, Lucky Cement समूह और निजी एयरलाइन Air Blue ने भाग लिया। सरकार ने पारदर्शिता के उद्देश्य से पूरी नीलामी प्रक्रिया का सीधा प्रसारण भी कराया।

बोली प्रक्रिया में Arif Habib समूह की बोली सबसे अधिक रही। इस समूह ने करीब 115 अरब पाकिस्तानी रुपये की बोली लगाई, जो सरकार द्वारा तय न्यूनतम मूल्य 100 अरब रुपये से अधिक है। इसे PIA के निजीकरण की दिशा में एक अहम उपलब्धि माना जा रहा है।

पाकिस्तान सरकार PIA की 75 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया में है। साथ ही, भविष्य में शेष हिस्सेदारी खरीदने का विकल्प भी संभावित निवेशकों को दिया जा सकता है। सरकार का उद्देश्य घाटे में चल रही एयरलाइन पर वित्तीय बोझ कम करना और विमानन क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा देना है।

गौरतलब है कि इससे पहले PIA के निजीकरण की एक कोशिश असफल रही थी, लेकिन इस बार बोलीदाताओं की संख्या और प्रतिस्पर्धी प्रस्तावों को सरकार की आर्थिक सुधार नीति के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।