धरमलाल कौशिक बोले, जनता को ‘भूपेश’ ने अप्रैल फूल बनाया!, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : April 1, 2023 | 7:39 pm
छत्तीसगढ़। भाजपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Former Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने कहा भूपेश ने आज प्रदेश की जनता को अप्रैल फूल बना दिया है। आज बेरोजगारी भत्ता (Unemployment allowance) के नाम पर युवाओं को छला है। कहा, 18 लाख बेरोजगार पूरे प्रदेश में है। लेकिन आज बेरोजगारी के नाम पर जो नियम बना गए हैं। उससे लोगों को पात्र-अपात्र की श्रेणी में हैं कि नहीं, यह खोजना पड़ेगा। भूपेश सरकार आज साढ़े चार साल बाद बेरोजगारी भता तो देने जा रही है कि लेकिन सभी को इसका लाभ नहीं मिलेगा। इससे प्रदेश की जनता में आक्रोश है। भूपेश ने वास्तव में बेरोजगारों को अप्रैल फूल बना दिया है।
सामाजिक सर्वेक्षण आज पूरे प्रदेश में 16 लाख आवास बनना था। लेकिन कैसे आज प्रधानमंत्री आवास से कैसे गरीबों को वंचित किया जाए। इसके लिए वे सर्वेक्षण करा रही है। इस पर भी सरकार ने अप्रैल फूल बना दिया हैं। कहा, भूपेश जी जनता के साथ धोखा नहीं करें।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)




