‘नेता प्रतिपक्ष’ ने साधा भूपेश पर निशाना!, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : April 11, 2023 | 7:37 pm
छत्तीसगढ़। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Leader of Opposition Narayan Chandel) ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, प्रदेश में कानून व्यवस्था संभालना राज्य सरकार (state government) की जिम्मेदारी है। मात्र ₹10 लाख देकर अपने कर्तव्य से इतिश्री समझने वाली कांग्रेस सरकार उत्तर प्रदेश के सामान मृतक परिवार को 50 लाख का मुआवजा दें। व दोषियों को सजा दिलवाएं।
छत्तीसगढ़ प्रांत बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के बीरनपुर गांव में बीते दिनों एक धर्म विशेष के लोगों द्वारा हिंदू युवक की हत्या कर दी गई। प्रशासन को अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
मैं मुख्यमंत्री जी से पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता की मांग… pic.twitter.com/Z20pOIr5oG
— Narayan Chandel (@narayan_chandel) April 11, 2023




