सुशील बोले, संगठित हो थाने पर ‘दबाव’ बना रही BJP!

By : madhukar dubey, Last Updated : April 17, 2023 | 2:08 pm

छत्तीसगढ़। बिरनपुर कांड के बाद BJP ने कांग्रेस के खिलाफ अभियान छेड़ा था। जिसे लेकर BJP ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाले और हीट स्पीच दिए गए। इसके लेकर कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिए थे। इसके बाद बीजेपी के 8 नेताओं को नोटिस दी गई थी। ऐसे में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने थाने पर जाकर प्रदर्शन किया था। इसके जवाब ने में कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला (Sushil Anand Shukla) ने बयान जारी करते हुआ कहा, बीजेपी ने प्रदेश में दंगा भड़काने (inciting a riot) की कोशिश की है। कहा, इनके नेताओं ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाल कर दंगा भड़काने का काम किया है। पुलिस में शिकायत हुई है। पुलिस ने नोटिस भेज कर जबाब मांगा है। अब बीजेपी के लोग संगठित होकर थाने जा का दबाव बनाना चाह रहे ।लेकिन कोई फर्क नही पड़ेगा। इन सब पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)