UP ATS ने भव्यता के साथ मनाया ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’

By : hashtagu, Last Updated : June 21, 2023 | 3:02 pm

डेस्क। 21 जून को UP एटीएस-एसपीओटी (UP ATS-SPOT) के मुख्यालय, फील्ड यूनिट्स एवं कमांडो हब के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पूरी ऊर्जा, सकारात्मकता एवं भव्यता के साथ मनाया गया। एटीएस-स्टॉफ के समस्त कार्मिक 15 जून से 21 जून तक एक सप्ताह के योग शिविर में भी प्रतिभाग कर लाभाविंत हुए। इसमें योगविद रूद्रेश तिवारी व सहयोगी शैलेश कुमार ने प्रशिक्षण दिया। शिविर में श्रीमद भगवदगीता के सूत्र पर भी प्रकाश डाला गया।

Whatsapp Image 2023 06 21 At 11.32.30 Am

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 45 मिनट के प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन करते हुए एटीएस मुख्यालय में नवीन अरोरा एडीजी, सुशील, संजय, आलोक, शैलेंद्र सहित 250 पदाधिकारियों एवं फील्ड यूनिटस व कमांडो हब में अलग-अलग स्थानों पर लगभग 500 कर्मिकों ने प्रतिभागिता की।

Whatsapp Image 2023 06 21 At 11.32.30 Am (1)

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित कर योग प्रशिक्षक का सम्मान करते हुए एडीजी एटीएस नवीन अरोरा ने एटीएस-एसपीओटी जैसी संस्था के लिए योग के महत्व, इसे जीवन शैली में अपनाने, कर्तव्यपथ पर अडिग रहकर राष्ट्र व समाज रक्षा में तत्पर रहने, कर्मयोग में निष्ठा पूर्वक निर्वहन का आह्वान किया।

Whatsapp Image 2023 06 21 At 11.32.31 Am

यह भी पढ़ें : लद्दाख में 15,000 फीट की ऊंचाई पर सेना के जवानों ने किया योगाभ्यास