Inside Story: TS सिंहदेव के ‘वक्तव्य’ पर PM मोदी ने ‘जोड़’ लिया हाथ! इधर, सरोज पांडे का ‘भूपेश’ से सवाल…VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : September 14, 2023 | 7:35 pm
रायपुर। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के विकास कार्यों शिलान्यास के कार्यक्रम में जब उनके स्वागत में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (Deputy Chief Minister TS Singhdev) ने उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही कहा, मेरे अनुभव में आज तक केंद्र ने कभी छत्तीसगढ़ राज्य के साथ भेदभाव नहीं किया। इस लाइन को कोटेड कर अब बीजेपी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को निशाने पर लिया है।
- एेसे में ट्विटर पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे जी ने पूछा की टीएस सिंहदेव सच बोल रहे हैं कि भूपेश बघेल झूठ बोल रहे हैं – अब यहाँ @TS_SinghDeo जी सच बोल रहे हैं या @bhupeshbaghel झूठ बोलते आ रहे हैं,क्योंकि जिस मुखरता के साथ सिंहदेव ने I.N.D.I.Alliance के नेताओं को आईना दिखाया है जो लगातार यह कहते आ रहे हैं, कि विपक्ष की सरकार जहाँ भी है वहाँ प्रधानमंत्री @narendramodi जी का सौतेला व्यवहार रहता है।

यह भी पढ़ें : तीजा-पोरा तिहार : मुख्यमंत्री निवास बना ‘महिलाओं’ का मायका!…तस्वीरों की एक झलक
यह भी पढ़ें : तीजा-पोरा तिहार : मुख्यमंत्री निवास बना ‘महिलाओं’ का मायका!…तस्वीरों की एक झलक




