[X] पर CG-चुनावी तड़का : कांग्रेस ने फोड़ा BJP नेता का स्टिंग…VIDEO!
By : hashtagu, Last Updated : November 16, 2023 | 1:09 pm
छत्तीसगढ़। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (Second phase of assembly elections) की 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में अंतिम वक्त में पार्टियां विडियो और पोस्टर वार से सोशल मीडिया से माहौल बनाती दिख रही हैं। ऐसे में कांग्रेस ने एक बीजेपी नेता के स्टिंग विडियो पोस्ट (Sting video post) किया है। साथ ही एक्स ट्विटर पर लिखा है, स्टिंग ऑपरेशन Important🚨
भाजपा नेता का #स्टिंग आया सामने
- – भाजपा नेता बोला 2 करोड़ रोजगार और 15 लाख रुपए की तरह ही भाजपा की “महतारी वंदन योजना” है जुमला
- – भाजपा नेता आशीष तिवारी बोला “मोदी की गारंटी है, मोदी जाने”
- “हमें अपनी इज्जत बचानी है”- आशीष तिवारी (भाजयुमो मंडल अध्यक्ष, बिलासपुर)
- “कांग्रेस की सरकार बननी तय है”- भाजपा का दूसरा व्यक्ति
स्टिंग ऑपरेशन Important🚨
भाजपा नेता का #स्टिंग आया सामने
– भाजपा नेता बोला 2 करोड़ रोजगार और 15 लाख रुपए की तरह ही भाजपा की "महतारी वंदन योजना" है जुमला
– भाजपा नेता आशीष तिवारी बोला "मोदी की गारंटी है, मोदी जाने""हमें अपनी इज्जत बचानी है"- आशीष तिवारी (भाजयुमो मंडल… pic.twitter.com/oyPPj7b0U1
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 15, 2023
यह भी पढ़ें : 2023 में भारतीयों के बीच ‘123456’ रहा सबसे आम पासवर्ड: रिपोर्ट
यह भी पढ़ें : अब नेता आराम के मूड में ! ‘भूपेश ने पोते’ के संग की मस्ती तो ‘माथुर’ उड़ चले दिल्ली…’रमन’ का संदेश




