जांजगीर लोकसभा से BJP प्रत्याशी ‘कमलेश जांगड़े’ के चुनाव प्रचार में ‘चौलेश्वर चंद्रकार’ का तूफानी जनसंपर्क!..VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : April 7, 2024 | 5:35 pm
छत्तीसगढ़। जांजगीर लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जांगड़े (BJP candidate Kamlesh Jangde) के प्रचार में बीजेपी के प्रदेश नेता डाॅक्टर चौलेश्वर चंद्राकर (BJP State leader Dr. Choleshwar Chandrakar) तूफानी जनसंपर्क में जुटे हैं। वे अपने गृह ग्राम सरहर में निकले भारी मतों से जीत दिलाने की सभी ने संकल्प दिलाया।
आज ज़िला जांजगीर चांपा के प्रचार में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी के साथ ग्रामीण जन सैकड़ों साथियों के साथ पदयात्रा करते हुए बीजेपी के पक्ष में वोट माँग कर आशीर्वाद लिया है। इस अवसर पर आज चौलेश्वर चंद्राकर ने ग्रामीण जनों से अपील कर कहा है की क्षेत्रीय विधायक चरण दास महंत ने ने अपने भाषण में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सिर फोड़ने की बात कही हैं। इस शब्द से क्षेत्र की जनता दुखी है। मंच के माध्यम से निंदा भी किया है। ऐसे नेताओं को सबक़ सिखाने की बारी आ गई है। नरेंद्र मोदी जी ने देश में राम मंदिर का निर्माण किया है, अभी फिर से मोदी जी को देश की ज़रूरत हैं।
- लोकसभा प्रत्याशी कमलेश जंगड़े ने अपने उद्बोधन में कहा की मैं आपके ज़िला की बेटी हूँ। किसानों के लिए महिलाओं के लिए, मजदूरों के लिए डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही हूं। हम सभी मोदी के परिवार है आप सभी का आशीर्वाद दीजिए भारी समर्थन गांववासियों ने दिया है। बीजेपी के भारी संख्या में लोग आज प्रचार में निकले चौलेश्वर चंद्राकर के अलावा, पूर्व विधायक खिलावन साहू, अभिनव तिवारी, जगेश राय, महावीर राठौर, केशव राठौर, आशा राठौर, संतोष कर्ष, शत्रुघन चंद्रा, श्रीमती रामेश्वरी चंद्रा, चूनामणि राठौर सहित सैकड़ों बीजेपी के नेता कार्यकर्ता गण शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : CG-X Story : ‘महंत’ दौड़े ‘मुड़ी’ फोड़े बर! कार्टून के बहाने BJP ‘कार्यकर्ता’ कहिस, ये बंदर मामा हे…
यह भी पढ़ें :चुनावी युद्ध : CM विष्णुदेव बोले, कांग्रेस ने झूठे ‘जनघोषणा पत्र’ से वोट बटोरा फिर ‘सत्ता’ पाते बन गए थे लुटेरे
यह भी पढ़ें : अपने स्वास्थ्य के संरक्षक बनें, सालाना जांच कराएं : हृदय रोग विशेषज्ञ देवी शेट्टी






