Hello…मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बोल रही हूं!…फिर क्या, तत्काल निपटीं समस्याएं..
By : madhukar dubey, Last Updated : August 9, 2024 | 6:45 pm
- मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की पहल और निर्देश पर आवेदनों व समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया
- भाजपा के सहयोग केंद्र में हो रहा समस्याओं का निराकरण
रायपुर। हैलो, मैं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बोल रही हूं, इन समस्याओं को तत्काल निस्तारण करिए। शायद कुछ ऐसे ही अंदाज में दूरभाष में आज भारतीय जनता पार्टी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित सहायता केंद्र में समस्याओं और आवेदनों का त्वरित निराकरण कराया।
बता दें, शुक्रवार को प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने उपस्थित रहकर सैकड़ों की संख्या में आए आवेदनों का त्वरित निराकरण किया। इस दौरान सहायता केन्द्र में स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, आवास आदि से संबंधित एवं विकास कार्यों के सैकड़ों आवेदन प्राप्त हुए। मंत्री राजवाड़े ने इनमें से अधिकांश आवेदनों का निराकरण संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा करके तत्काल किया और शेष आवेदनों के यथाशीघ्र निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए।
- इस दौरान मंत्री श्रीमती राजवाड़े के साथ भाजपा प्रदेश महामंत्री भरतलाल वर्मा, प्रदेश मंत्री अवधेश चंदेल, रूपनारायण सिन्हा, विजयशंकर मिश्रा एवं आईटी सेल के प्रदेश संयोजक सुनील पिल्लई भी उपस्थित थे।
आज प्रदेश कार्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में माननीय कैबिनेट मंत्री श्रीमती @LaxmiRajwade21 जी ने सहयोग केंद्र में आए लोगों से उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण के लिए आश्वस्त किया।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री श्री @Bharatverma4bjp जी, भाजपा प्रदेश मंत्री श्री @Awadheschandel जी,… pic.twitter.com/l1OHrfauS8
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) August 9, 2024
यह भी पढ़ें : तुषार साहू के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नम हुईं आंखें! CM साय व डिप्टी सीएम साव भी हुए शामिल
यह भी पढ़ें : आदिवासी समुदाय के अधिकार और विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध-विजय शर्मा
यह भी पढ़ें : खुशी से ‘छलक’ उठे आंसू तो डिप्टी CM ‘विजय शर्मा’ ने लगा लिए गले! 25 दिव्यांगजनों को मिली स्कूटी…VIDEO
यह भी पढ़ें : Bastar division : नियद नेल्लानार योजना से छात्र बन रहे आत्मनिर्भर
यह भी पढ़ें :Chhattisgarh : पहाड़गांव और कुमेली ‘जलप्रपात’ पर्यटन क्षेत्र होगा विकसित!…एक विहंगम झलक
यह भी पढ़ें :स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ के ‘आदिवासियों’ के बलिदान की गौरवशाली परंपरा-किरण सिंह देव




