स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ के ‘आदिवासियों’ के बलिदान की गौरवशाली परंपरा-किरण सिंह देव
By : madhukar dubey, Last Updated : August 9, 2024 | 2:33 pm
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव (BJP State President Kiran Singh Dev) ने प्रदेशवासियों को विश्व आदिवासी दिवस (World tribal day) पर अपनी शुभकामनाएँ और बधाई देते हुए कहा है कि इस दिवस पर एक बार फिर हमें आदिवासी समुदायों के अधिकारों, उनकी संस्कृति के संरक्षण के लिए संकल्पित करता है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि आदिवासी हमारे समाज के अंगभूत घटक हैं और उनकी धरोहरों व उनके अधिकारों का संरक्षण व संवर्धन कर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ना हमारा कर्त्तव्य है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने अपने बधाई संदेश में कहा कि यह दिन हमारे लिए एक विशेष अवसर है, जब हम आदिवासी समुदायों के योगदान और समृद्ध विरासत को याद करते हैं। देश के स्वातंत्र्य संग्राम में छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के बलिदान की गौरवशाली परंपरा रही है।
- देव ने कहा कि यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की सरकार मिलकर जनजाति समाज के सर्वतोमुखी विकास और सशक्तीकरण के लिए सतत कर्मरत हैं। जनजाति समाज के हितों को ध्यान में रखकर केंद्र और प्रदेश सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाओं पर काम किया है। हाल ही केंद्र सरकार के लोकसभा में प्रस्तुत बजट में प्रधानमंत्री जनजातिय उन्नत ग्राम अभियान की ऐतिहासिक व क्रांतिकारी घोषणा की गई है जिससे देश के 63 हजार ग्रामों के 5 करोड़ आदिवासी परिवार लाभान्वित होंगे।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : जर्जर हो चुके 59 शाला भवन एवं शौचालयों होंगे जमींदोज!
यह भी पढ़ें : CM विष्णुदेव साय ने ‘सिल्वर मेडल’ जीतने पर नीरज चोपड़ा को दी बधाई