Special CG Story: क्यों मचा है ‘खरसिया-नवा रायपुर-परिमलकसा रेलवे प्रोजक्ट’ पर हड़कंप ? कलेक्टर साहब की रेलवे को चिट्ठी
By : hashtagu, Last Updated : May 14, 2025 | 1:37 pm
रायपुर। (Kharsia-Nava Raipur and Parimalkasa railway line) ये पता नहीं है कि खरसिया-नवा रायपुर और परिमलकसा रेलवे लाइन कहां से गुजरेगी। उसके पहले ही अचानक यहां आसपास के गांवों की रजिस्ट्री रोक दी गई है। ऐसे में जमीन बेचने और लेने वालों में हड़कंप मचा है। बवाल की वजह यह है कि अभी तक रेलवे ने नहीं रायपुर कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह (Raipur Collector Dr Gaurav Singh) को जानकारी नहीं दी है। ऐसे में इस परियोजना को देखते हुए रसूखदारों में खलबली है क्योंकि इस योजना के पूर्व जमीन लेकर मुआवजा राशि की मलाई काटना चाह रहे थे। ऐसे में रायपुर कलेक्टर का रजिस्ट्री रोकने का निर्णय बड़ा असरकारक है। वैसे रायपुर कलेक्टर ने इस सब चीजों को संज्ञान में लेते हुए रेलवे को चिट्ठी लिखी है कि रेलवे लाइन कहां-कहां से किस-किस गांव से जाएगी ताकि रजिस्ट्री प्रक्रिया बाकी बची जमीनों की हो सके।
- खसरे बैन होने से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है। वे जमीन की खरीदी-बिक्री नहीं कर पा रहे हैं। केंद्र सरकार ने खरसिया से सालिकराम रायपुर-परमालकसा तक 278 किलोमीटर नई डबल रेल बिछाने की मंजूरी दी है। रेलवे ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है। लेकिन रेलवे ने जिला प्रशासन को यह जानकारी नही दी कि पटरी कहां से गुजरेगी और कितने खसरे प्रभावित होंगे।
रेलवे के अनुमोदन पर 35 गांवों पर रोक लगा दी। परेशान होकर किसान खरीदी-बिक्री, नामांतरण और बटांकन पर रोक हटाने के लिए कलेक्टोरेट पहुंच रहे हैं। अब कलेक्टर पत्र लिखकर रेलवे से पूछ रहे हैं कि लाइन कहां से गुजरेगी, उसका क्षेत्र क्या होगा, कितने खसरे प्रभावित होंगे।
CG Story : बंग्लादेशी ‘घुसपैठिए’ पर टॉस्क फोर्स एक्शन में, राडार पर 128 संदिग्ध
इन गांव में लगी है जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक
मंदिरहसौद में आलेसुर, पचरी, छड़िया, नाहरडीह, पथराकुण्डी, खरोरा, मांठ, बेलदारसिवनी, बुड़ेनी, खौली, टिकारी, डिघारी, नारा, रीवा, परसदा उमरिया, गुजरा, धमनी, गनौद। गोबरा नवापारा में खरखराडीह, नवागांव, तर्रा, थनौद, जामगांव, अभनपुर में गिरोला, बेलभाठा, उरला, अभनपुर, सारखी, कोलर, खोरपा, पलौद, ढोंढरा, खट्टी, परसदा आदि।
Jashpur Story : SSP शशि मोहन सिंह के ‘ऑपरेश अंकुश’ से अपराधियों और माफियों में खलबली
- एक मीडिया को बयान देते हुए कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह ने कहा है कि रेलवे लाइन कहां से गुजरेगी, कितने खसरे आएंगे, इसकी जानकारी के लिए रेलवे को पत्र लिखा गया है। यह एक रूटीन प्रक्रिया है। इससे यह पता चल जाएगा कि कितने खसरे प्रभावित हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Jashpur Story : SSP शशि मोहन सिंह के ‘ऑपरेश अंकुश’ से अपराधियों और माफियों में खलबली
यह भी पढ़ें :CG Story : बंग्लादेशी ‘घुसपैठिए’ पर टॉस्क फोर्स एक्शन में, राडार पर 128 संदिग्ध