CG Story : बंग्लादेशी ‘घुसपैठिए’ पर टॉस्क फोर्स एक्शन में, राडार पर 128 संदिग्ध

By : hashtagu, Last Updated : May 14, 2025 | 12:44 pm

रायपुर। (Bangladeshi infiltrators) प्रदेश में बंगलादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है। इसके लिए टॉस्क फोर्स का गठन (Formation of task force) किया गया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद से देशभर में पाकिस्तानी और बंग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किए है। इसी तारत्मय में प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा के निर्देश में सभी जिलों में टॉस्क फोर्स का गठन किया गया है। ऐसे में अब टॉस्क फोर्स की टीम रायपुर सहित कवर्धा सहित कई जिलों में एक्शन मोड में आ गई है। इसके लिए दिन-रात सूची बनाकर संदिग्धों की पहचान युद्ध स्तर किया जा रहा है। एक विशेष समुदाय के लोगों की संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए जगह-जगह अभियान चला रही है।

  • एक रिपोर्ट के मुताबिक ताजा कार्रवाई में 6 उत्तर प्रदेश और 3 अन्य जिलों के कुल 9 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। जांच के दौरान इनके पास वैध पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं पाए गए, जिसके चलते इनके खिलाफ धारा 128 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही, मकान मालिकों से कहा गया है कि वे किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराएं, ताकि असामाजिक तत्वों की पहचान समय रहते की जा सके।

कवर्धा जिले एडिशनल एसपी पुष्पेन्द्र बघेल के नेतृत्व में गठित इस टीम में डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर, कोतवाली प्रभारी, दो टीआई और 50 से अधिक पुलिस जवान शामिल हैं। टीम ने मंगलवार को आदर्श नगर, कसाई पारा, अटल आवास, समनापुर और हरिनछपारा गांव में सघन और अचानक चेकिंग अभियान चलाया।एएसपी बघेल ने बताया कि यह विशेष टीम बांग्लादेशी और पाकिस्तानी नागरिकों की अवैध घुसपैठ को रोकने के उद्देश्य से गठित की गई है। अब तक जिले में 128 संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है और आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें : मन में उठते गलत विचार भी हैं बीमारी का कारण, मुकाबला करने के लिए बैलेंस बनाना जरूरी