CJI बीआर गवई कल करेंगे सुनवाई, कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह की विवादित टिप्पणी पहुंची सुप्रीम कोर्ट

By : ira saxena, Last Updated : May 15, 2025 | 11:42 am

नई दिल्ली, 15 मई 2025: कर्नल सोफिया कुरैशी (Sophia Qureshi) पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उठे विवाद ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख कर लिया है। मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा दायर याचिका पर देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई शुक्रवार को सुनवाई करेंगे। यह याचिका हाई कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ है जिसमें मंत्री शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया गया था।

सुनवाई के दौरान CJI बीआर गवई ने याचिका पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, “आपके मुवक्किल ने किस तरह का बयान दिया है? वह संवैधानिक पद पर आसीन हैं और उन्हें अधिक जिम्मेदारी का प्रदर्शन करना चाहिए था, खासतौर से मौजूदा हालात को देखते हुए।”

मंत्री शाह की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि उनका बयान गलत समझा गया और इसके लिए वह सार्वजनिक रूप से माफी मांग चुके हैं। याचिका AOR शांतनु कृष्णा के माध्यम से दाखिल की गई। वकील ने सुप्रीम कोर्ट से यह भी कहा कि हाई कोर्ट ने FIR के आदेश से पहले उनका पक्ष नहीं सुना।

मानपुर थाने में दर्ज हुई FIR

मामले में हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए बुधवार को ही मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक को आदेश दिया कि विजय शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए। आदेश के बाद उसी रात 11:30 बजे के करीब मानपुर थाने में FIR दर्ज की गई।

FIR में भारतीय न्याय संहिता की धारा 152, 196 (1)(बी) और 197 (1)(सी) के तहत केस दर्ज किया गया है। इन धाराओं के अंतर्गत ऐसे अपराध आते हैं जो भारत की एकता, अखंडता और समुदायों के बीच सद्भाव को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी गई कि माननीय हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए मुख्यमंत्री ने मंत्री विजय शाह के बयान पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

हलमा कार्यक्रम के दौरान दिया था बयान

FIR के अनुसार, 12 मई को रायकुण्डा गांव में आयोजित ‘हलमा’ कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह ने अपने संबोधन में वह विवादित टिप्पणी की थी। इसका वीडियो व ऑडियो क्लिप बाद में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद मामला गरमा गया।

शाह ने मांगी माफी

बयान पर विवाद बढ़ने के बाद बुधवार को विजय शाह ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा कि अगर उनकी बातों से किसी को ठेस पहुंची है, तो वह “10 बार माफी मांगने को तैयार हैं”। उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को ‘देश की बहन’ बताते हुए कहा कि वे हमेशा सेना और महिला अधिकारियों का सम्मान करते हैं।

अब सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर पूरे देश की निगाहें हैं, जहां यह तय होगा कि FIR रद्द की जाए या कानूनी कार्यवाही आगे बढ़ेगी।