IPL 2025: आज से शुरू होंगे बचे हुए मुकाबले, कोलकाता के लिए करो या मरो का मैच, बेंगलुरु में बारिश का साया
By : dineshakula, Last Updated : May 17, 2025 | 2:03 pm
By : dineshakula, Last Updated : May 17, 2025 | 2:03 pm
नई दिल्ली:इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का रोमांचक पड़ाव आज से फिर शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट का 58वां मुकाबला आज शाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 7:00 बजे होगा।
इस सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। सीजन का पहला मुकाबला भी इन्हीं दोनों के बीच खेला गया था, जिसमें बेंगलुरु ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया था। ऐसे में KKR के पास उस हार का बदला लेने का मौका है, लेकिन मुकाबला आसान नहीं होगा।
पॉइंट्स टेबल पर RCB इस वक्त दूसरे स्थान पर काबिज है। टीम ने अब तक 11 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है और उसके खाते में 16 अंक हैं। हालांकि पहले स्थान पर काबिज गुजरात टाइटंस के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट बेहतर है। ऐसे में बेंगलुरु की नजर नॉकआउट में अपनी स्थिति और मजबूत करने पर रहेगी।
वहीं कोलकाता के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ जैसा है। टीम ने अब तक 12 मुकाबलों में से 6 में हार झेली है। अगर आज का मुकाबला KKR हारती है, तो वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली चौथी टीम बन जाएगी।
मौसम को लेकर भी चिंता बनी हुई है। बेंगलुरु में आज बारिश की 84% संभावना जताई गई है। ऐसे में फैंस की उम्मीदें हैं कि मौसम बीच में बाधा न बने और उन्हें एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिले।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो कोलकाता का पलड़ा भारी है। अब तक IPL इतिहास में दोनों टीमें 36 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिनमें से KKR ने 21 मैचों में जीत हासिल की है जबकि RCB सिर्फ 15 बार विजयी रही है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों के बीच 13 मैच खेले गए हैं, जिसमें RCB को सिर्फ 4 बार जीत मिली है, जबकि KKR ने 9 बार बाजी मारी है।
आज का मुकाबला सिर्फ अंक तालिका के लिहाज से ही नहीं, बल्कि प्लेऑफ की जंग के लिए भी निर्णायक साबित हो सकता है। ऐसे में फैन्स की नजरें इस रोमांचक भिड़ंत पर टिकी हुई हैं।