चारमीनार के पास भीषण आग से मची तबाही, 17 लोगों की मौत पर पीएम ने जताया दुख

By : dineshakula, Last Updated : May 18, 2025 | 1:00 pm

हैदराबाद: हैदराबाद के मीरचौक इलाके में चारमीनार के पास एक इमारत में भीषण आग (major fire) लगने से 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतक गंभीर रूप से झुलस गए थे और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ, जब दमकल विभाग को आग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल की 11 गाड़ियां और 10 एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया गया।

इमारत में आग लगने की वजह फिलहाल साफ नहीं हो सकी है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, जो संभवतः एसी यूनिट में हुआ था। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें जांच में जुटी हैं और विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

इस दर्दनाक घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया है। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है और वह केंद्र सरकार से प्रभावित परिवारों के लिए मदद की मांग करेंगे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी दुख प्रकट करते हुए अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों को सर्वोत्तम इलाज मुहैया कराने की बात कही है।