PM मोदी ने ISS पर शुभांशु से बात की, बोले‑ “भारत अंतरिक्ष से और भव्य दिखता है”

By : hashtagu, Last Updated : June 28, 2025 | 10:55 pm

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार शाम 5:49 बजे वीडियो कॉल के ज़रिए एक्सियम मिशन‑4 पर पहुंचे भारतीय एस्ट्रोनॉट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से करीब 18 मिनट 25 सेकेंड तक बातचीत की। मोदी ने कहा कि शुभांशु न सिर्फ अपनी बल्कि पूरे 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदें लेकर इसमें हैं और अंतरिक्ष में भारत का झंडा फहराने के लिए बधाई दी|

शुभांशु ने बताया कि वे अब तक 16 बार सूर्योदय और 16 बार सूर्यास्त देख चुके हैं। उन्होंने कहा, “अंतरिक्ष से भारत बहुत भव्य और बड़ा दिखता है, मैप जितना नहीं लेकिन यहां से बहुत प्रभावशाली नज़र आता है”

मोदी ने मज़ाकिया लहज़े में पूछा कि क्या गाजर का हलवा लेकर गए थे और साथियों को खिलाया। शुभांशु ने हाँ में जवाब देते हुए बताया कि उन्होंने टीम के साथ गाजर का हलवा, मूंगदाल का हलवा और आमरस साझा किया, और सभी को बहुत पसंद आया

मोदी ने पूछा हाल‑चाल, तो शुभांशु ने बताया कि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, “यह यात्रा मेरा नहीं बल्कि पूरे देश का अनुभव है। आपके नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है।”

शुभांशु ने आगे कहा कि वे 28,000 किमी/घंटे की रफ्तार से 16 परिक्रमा में रोज़ाना 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त महसूस कर रहे हैं, और जीरो ग्रेविटी में पैर बांधकर बात कर रहा हूँ वरना उड़ जाऊँगा।

मोदी ने उनकी माइंडफुलनेस यानी अंतरिक्ष में मानसिक एकाग्रता की बात पूछी। शुभांशु ने कहा, “यहाँ माइंडफुलनेस अच्छे निर्णय लेने में मदद करती है, चैलेंजिंग हालात में शांत मन ज़रूरी है। मैं देश के बच्चों को कहना चाहूंगा: स्काई इज़ नेवर द लिमिट।”

उन्होंने ISS पर तिरंगा फहराने का ज़िक्र किया और कहा कि यह अनुभव उन्हें बहुत भावुक करता है

शुभांशु का ये मिशन भारत के लिए भी बड़ी उपलब्धि है — 41 साल बाद राकेश शर्मा के बाद दूसरा व्यक्ति अंतरिक्ष में गया है। उन्होंने डॉकेडिंग कर ISS में प्रवेश किया और अब वहां लगभग 60 अंतरराष्ट्रीय प्रयोग कर रहे हैं ।