iPhone चोरी पर सियासी बवाल: NSUI मीटिंग में PCC चीफ का फोन गायब, बीजेपी ने कांग्रेस पर उठाए सवाल
By : dineshakula, Last Updated : June 29, 2025 | 6:33 pm
रायपुर: रायपुर स्थित राजीव भवन में रविवार को आयोजित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) की छत्तीसगढ़ राज्य कार्यकारिणी की बैठक के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष दीपक बैज का iPhone बैठक के दौरान चोरी हो गया। मौके पर पुलिस और साइबर टीम जांच में जुटी हुई है। यह घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र की है।
फोन चोरी होने के बाद दीपक बैज ने कहा कि बैठक के बाद उनका फोन कहीं खो गया या शायद उन्होंने कहीं रख दिया, इसका उन्हें ठीक से ध्यान नहीं है। उन्होंने बताया कि फोन में कोई गोपनीय जानकारी नहीं थी, लेकिन गांव से दिल्ली तक के कई अहम संपर्क नंबर उसमें मौजूद थे। यही उनकी सबसे बड़ी चिंता है।
दीपक बैज ने कहा, “राजीव भवन ही नहीं, बल्कि पूरा प्रदेश ही अब सुरक्षित नहीं रह गया है। मीटिंग में हमारे चुनिंदा कार्यकर्ता ही आमंत्रित थे, उन्होंने ऐसा नहीं किया होगा। संभव है कि कोई संदिग्ध व्यक्ति भीड़ में शामिल हो गया हो और फोन चोरी कर लिया हो।”
फोन चोरी की घटना पर सियासत भी शुरू हो गई है। पूर्व मंत्री और भाजपा नेता केदार कश्यप ने तंज कसते हुए पूछा कि बैज के मोबाइल में ऐसा क्या है जिसे कांग्रेस के नेता जानना चाहते हैं? उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या इस चोरी के पीछे भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव या किसी अन्य कांग्रेस नेता पर बैज को शक है?
बैठक में NSUI की आगामी रणनीति, छात्र हितों से जुड़े मुद्दे, संगठनात्मक मजबूती और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई। साथ ही 7 जुलाई को रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रस्तावित “किसान-जवान-संविधान जनसभा” को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ।
बैज ने NSUI पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही छात्रों से यह भी कहा गया कि वे संविधान और भविष्य की पीढ़ियों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष में आगे आएं।
इस बैठक में दीपक बैज के साथ विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, कांग्रेस नेता एजाज ढेबर और NSUI के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।




