इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता ने की हत्या: सिर में 3 गोलियां मारीं; एकेडमी चलाने को लेकर था नाराज

By : hashtagu, Last Updated : July 11, 2025 | 2:00 pm

गुरुग्राम, हरियाणा : गुरुवार को 25 वर्षीय इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (Radhika yadav) की हत्या उसके ही पिता दीपक यादव ने कर दी। जानकारी के अनुसार, राधिका ने हाल ही में एक टेनिस एकेडमी शुरू की थी, जिससे उसकी अच्छी कमाई हो रही थी, लेकिन उसके पिता इस बात से नाराज थे।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि राधिका और दीपक के बीच एकेडमी को लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा था। दीपक को ताने सुनने को मिलते थे कि वह अपनी बेटी की कमाई पर जी रहे हैं, और यह बात उन्हें काफी खल रही थी। एकेडमी बंद करने को लेकर पिता ने अपनी बेटी पर दबाव बनाना शुरू किया, लेकिन राधिका ने इसे बंद करने से मना कर दिया।गुरुवार सुबह, जब राधिका किचन में खाना बना रही थी, तभी दीपक ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से राधिका के सिर में तीन गोलियां मारीं। गोलियों की आवाज सुनते ही राधिका के चाचा कुलदीप यादव ऊपर गए और राधिका को खून से सनी हुई हालत में पाया। कुलदीप और उनके बेटे ने राधिका को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दीपक घटनास्थल पर बैठा था और पिस्टल ड्राइंग रूम में पड़ी हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दीपक को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में दीपक ने बताया कि राधिका एक बड़ी टेनिस खिलाड़ी थी और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार जीत चुकी थी, जिस पर वह और पूरा परिवार गर्व महसूस करते थे। हालांकि, जब राधिका के कंधे में चोट लगी और उसने टेनिस खेलना छोड़ दिया, तो उसने अपनी टेनिस एकेडमी खोल ली।

दीपक ने कहा, “लोग मुझे ताने मारते थे कि मैं अपनी बेटी की कमाई पर जी रहा हूं। यह मुझे बहुत बुरा लगता था। मैंने कई बार राधिका से कहा कि एकेडमी बंद कर दे, लेकिन वह नहीं मानी।”

दीपक ने आगे बताया, “गुरुवार को भी मैंने उसे एकेडमी बंद करने के लिए कहा था, लेकिन उसने मेरी बात नहीं मानी और मुझसे झगड़ा किया। लोगों के तानों ने मुझे मानसिक रूप से परेशान कर दिया था, और गुस्से में आकर मैंने उसे गोली मार दी।”पुलिस ने दीपक को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि यह एक पारिवारिक विवाद का परिणाम था, और आरोपी ने मानसिक दबाव के कारण हत्या को अंजाम दिया।