CM भूपेश की सौगात : छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी ‘टेनिस अकादमी’ तैयार
By : hashtagu, Last Updated : September 13, 2023 | 12:20 pm
हर कोर्ट में ऑस्ट्रेलियन टर्फ
इंदिरा गांधी कृषि विवि परिसर में बनी टेनिस अकादमी में 3500 दर्शकों की क्षमता वाला मेन कोर्ट तथा उससे लगे 5 प्रैक्टिस कोर्ट बनाए गए हैं। परिसर 4 एकड़ में है और इसे बनाने में 18 करोड़ रुपए लागत आई है। सभी कोर्ट का टर्फ आस्ट्रेलिया की एक कंपनी ने लगाया है।
मैच और प्रैक्टिस रात में भी
मेन कोर्ट तथा पांचों प्रैक्टिस कोर्ट में रात में भी मैच हो सकेंगे। इसमें पाॅवर सप्लाई के लिए बिजली सब स्टेशन लगाया गया है। एकेडमी में हॉस्टल और मुख्य भवन एयरकंडीशंड हैं। परिसर में हॉस्टल, वेटिंग रूम, रिसेप्शन, 2 चेंजिंग रूम, 2 हॉल और पार्किंग एरिया बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश चुनाव : भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों की कभी भी आ सकती है सूची
यह भी पढ़ें : कर्नाटक: भैंस चोरी का आरोपी 58 साल बाद गिरफ्तार