पांचवे टेस्ट से पहले बुमराह को लेकर आई बड़ी खबर, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने दी यह सलाह
By : hashtagu, Last Updated : July 30, 2025 | 12:13 pm
By : hashtagu, Last Updated : July 30, 2025 | 12:13 pm
लंदन: बुधवार से इंग्लैंड (England) के खिलाफ लंदन के केनिंगटन ओवल में शुरू होने जा रहे सीरीज के पांचवे और आखिरी टेस्ट मुकाबले से पहले स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी खबर आई है। रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह आखिरी टेस्ट में नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम की सलाह के बाद यह फैसला लिया गया है, क्योंकि बुमराह की कमर की स्थिति को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं और भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
हालांकि, बुमराह का न खेलना कोई हैरान करने वाली बात नहीं है। पहली बड़ी वजह यह है कि मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह पर लगातार खेलने का असर साफ देखा गया था। मेडिकल टीम बुमराह की कमर की स्थिति और वर्कलोड पर लगातार निगरानी रखे हुए थी। इंग्लैंड रवानगी से पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया गया था कि बुमराह इस सीरीज में केवल तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे। पहले टेस्ट में खेलने के बाद वह बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे। इसके बाद उन्होंने लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में लगातार दो टेस्ट मैच खेले थे।
मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड के चौथे दिन सुबह से बुमराह ने गेंदबाजी नहीं की थी। ऐसे में भारतीय प्रबंधन ने सीरीज को 2-2 से बराबरी करने के लिए योजना में बदलाव किया था, लेकिन मैनचेस्टर की पाटा पिच ने बुमराह की गति को प्रभावित किया। उनकी 95 प्रतिशत से भी ज्यादा गेंदें 140 प्रति घंटा की रफ्तार से कम थीं। वहीं, करियर में सबसे ज्यादा 33 ओवर फेंकने के बावजूद वह केवल दो विकेट ही ले सके थे। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने तो यहां तक कह दिया था कि बुमराह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
अग्रणी वेबसाइट की खबर के अनुसार, बुमराह की जगह पिछले टेस्ट में फिट न होने के कारण नहीं खेलने वाले आकाश दीप को मौका मिलेगा, जो अपनी चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। वहीं, पिछले टेस्ट में उम्मीदों पर खरा न उतरने वाले अंशुल कंबोज की जगह प्रबंधन ने लेफ्टी पेसर अर्शदीप सिंह को खिलाने का मन बनाया है। कुलदीप यादव को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है, क्योंकि उन्हें न खिलाने को लेकर प्रबंधन को आलोचना का सामना करना पड़ा था।