महादेव सट्टा पर भूपेश बघेल का हमला, पूछा- संरक्षण कौन दे रहा है?
By : dineshakula, Last Updated : August 10, 2025 | 7:04 pm
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने एक बार फिर महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप को लेकर केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि महादेव सट्टा का खुलेआम प्रमोशन हो रहा है और अब फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसके विज्ञापन भी दिख रहे हैं।
भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से सवाल पूछा है कि जब कार्रवाई हो चुकी है, तब भी सट्टा कारोबार कैसे जारी है? उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि इस अवैध सट्टे को संरक्षण कौन दे रहा है – केंद्रीय गृहमंत्री या छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री?
महादेव सट्टा नेटवर्क की जांच ईडी, सीबीआई और राज्य की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) कर रही है, बावजूद इसके इसके अलग-अलग ऐप आज भी सक्रिय हैं।
लीजिए जी! ईडी/सीबीआई साहब,
देखिए कि महादेव ऑनलाइन सट्टा खुले आम चल रहा है।
राजनीतिक संरक्षण का आलम यह है कि फ़ेसबुक पर विज्ञापन आने लगे।
आज मेरे एक साथी की फ़ेसबुक पर आया है यह विज्ञापन।
तो अब कौन संरक्षण दे रहा है? केंद्रीय गृहमंत्री या छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री?
कार्रवाई… pic.twitter.com/Bmac87epC0
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 9, 2025
क्या है महादेव ऑनलाइन सट्टा?
यह एक बड़ा ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क है, जिसमें क्रिकेट, कैसिनो और अन्य जुए के खेलों पर ऑनलाइन दांव लगाए जाते हैं। इसका संचालन मुख्य रूप से दुबई से होता है, लेकिन भारत में इसके हजारों एजेंट सक्रिय हैं।
ईडी की कार्रवाई:
प्रवर्तन निदेशालय ने इस नेटवर्क के खिलाफ कई छापे मारे और करोड़ों की संपत्ति जब्त की। ईडी का दावा है कि यह नेटवर्क हजारों करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल है। 2023 में ईडी ने भूपेश बघेल पर भी इस मामले से जुड़े आरोप लगाए थे।




