Jr NTR ने ‘War 2’ इवेंट में Hrithik Roshan की तारीफ की, कहा- “साउथ इंडियन एक्टर्स को शक होता है कि वे कैसे स्वीकार किए जाएंगे”

By : hashtagu, Last Updated : August 11, 2025 | 1:03 pm

बेंगलुरू: ‘War 2’ फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में Jr NTR ने अपने सह-कलाकार Hrithik Roshan की तारीफ की और उनके साथ अपने अनुभवों को साझा किया। Jr NTR, जो फिल्म में खलनायक का किरदार निभा रहे हैं, ने खासतौर पर Hrithik के प्रति अपनी कृतज्ञता जताई। उनका कहना था कि साउथ इंडियन एक्टर्स को अक्सर हिंदी सिनेमा में कदम रखने से पहले यह डर होता है कि वे किस तरह से स्वीकार किए जाएंगे, लेकिन Hrithik ने उन्हें हर कदम पर साथ दिया और उन्हें भाई जैसा महसूस कराया।

साउथ इंडियन एक्टर्स के लिए चुनौती

Jr NTR ने बताया, “मैं साउथ इंडिया से आता हूं। धन्यवाद SS राजामौली को जिन्होंने साउथ और नॉर्थ के बीच की बहुत सी दीवारें तोड़ी। लेकिन फिर भी हर साउथ इंडियन अभिनेता को थोड़ा शक होता है कि ‘ये लोग हमें कैसे स्वीकार करेंगे?’ ये हमेशा एक चिंता रहती है।”

फिर उन्होंने Hrithik Roshan को धन्यवाद देते हुए कहा, “लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं, Hrithik, धन्यवाद सर, आपने मुझे खुले हाथों से स्वीकार किया। वो खूबसूरत गले मिलना, जो आपने मुझे पहले दिन दिया था, मैं कभी नहीं भूलूंगा। 75 दिन आपके साथ काम करने से बहुत कुछ सीखा और फिर से स्क्रीन पर आपके साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं।”

‘War 2’ का इम्पैक्ट और रिलीज

Jr NTR ने आगे कहा, “जब यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी, तो इन खूबसूरत यादों को और भी मजबूत बनाएगी। धन्यवाद सर, आपसे बहुत प्यार है।”

‘War 2’ में Hrithik Roshan और Jr NTR के साथ Kiara Advani भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म हिंदी, तेलुगू और तमिल में 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। Ayan Mukerji द्वारा निर्देशित और Aditya Chopra के यश राज फिल्म्स के तहत निर्मित ‘War 2’ यश राज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है।