‘वॉर 2’ से मचेगा धमाका: 5 देश, 150 दिन की शूटिंग और 6 बड़े एक्शन धमाके

By : hashtagu, Last Updated : May 20, 2025 | 12:05 pm

बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) को लेकर हलचल तेज हो चुकी है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की इस बिग बजट एक्शन फिल्म में सिर्फ स्टार पावर ही नहीं, बल्कि स्केल और सिनेमैटिक विजन भी टॉप क्लास का है। फिल्म को लेकर ताज़ा अपडेट ये है कि इसकी शूटिंग 150 दिनों तक चली है और इसमें 6 बड़े एक्शन सीक्वेंस को शामिल किया गया है, जो दर्शकों को सीट से हिलने नहीं देंगे।

‘वॉर 2’ की शूटिंग भारत के साथ-साथ स्पेन, इटली, अबू धाबी, जापान और रूस में की गई है। खासकर जापान और रूस की लोकेशंस पर फिल्माए गए सीन्स इसकी इंटरनेशनल अपील को और मजबूत करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर एक्शन सीन को एक अलग थीम और स्टाइल में शूट किया गया है, जिसके लिए हॉलीवुड के अनुभवी स्टंट कोरियोग्राफर्स की मदद ली गई है।

फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है और उसमें दिखा पावरफुल विजुअल्स और जबरदस्त एक्शन साफ कर रहे हैं कि ये फिल्म यशराज स्पाई यूनिवर्स को एक नए स्तर पर ले जाने वाली है। निर्देशन अयान मुखर्जी का है, और ये फिल्म 14 अगस्त को तीन भाषाओं—हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।

जिस तरह की तैयारी और स्केल के साथ ‘वॉर 2’ आ रही है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच सकती है।