एशिया कप 2025: “भारत शायद पाकिस्तान से न खेले” – केदार जाधव का बड़ा बयान

By : hashtagu, Last Updated : August 17, 2025 | 7:23 pm

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर जहां क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह चरम पर है, वहीं भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर सस्पेंस भी गहराता जा रहा है। अब इस बहस में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है—पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी केदार जाधव। उनका कहना है कि इस बार टीम इंडिया शायद पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में मुकाबला न खेले।

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है, और इस बार यह टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 14 सितंबर को प्रस्तावित है। लेकिन जाधव के बयान ने इस मैच को लेकर अटकलें तेज कर दी हैं।

“टीम इंडिया को पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए”

पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे केदार जाधव ने मीडिया से बातचीत में कहा,
“मुझे लगता है कि इंडियन टीम को पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए। शायद टीम इंडिया न भी खेले।”
उन्होंने आगे कहा, “भारतीय टीम में हमेशा प्रतिभा रही है और वर्तमान टीम भी प्रतिभावान खिलाड़ियों से भरी हुई है। जहां भी यह टीम खेलेगी, जीत उसकी ही होगी।”

केदार जाधव का क्रिकेट करियर एक नजर में

महाराष्ट्र से आने वाले केदार जाधव ने भारत के लिए 73 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 1,389 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। इसके साथ ही 27 विकेट भी चटकाए हैं।

टी20 में 6 पारियों में उन्होंने 122 रन बनाए हैं, जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 6,100 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक शामिल हैं। आईपीएल में भी उन्होंने 95 मैच खेले हैं और 1,208 रन बनाए हैं।