थप्पड़कांड वीडियो पर बोले ललित मोदी :मैंने सिर्फ सच बताया, श्रीसंत विक्टिम थे
By : dineshakula, Last Updated : August 31, 2025 | 10:38 am
Slapgate: आईपीएल 2008 के थप्पड़कांड को लेकर उठे विवाद में अब ललित मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी की आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ सच साझा किया है।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब ललित मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने एक पॉडकास्ट के दौरान हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुई 2008 की विवादित घटना का अनदेखा वीडियो जारी किया। वीडियो में मैच के बाद हरभजन, श्रीसंत को थप्पड़ मारते नजर आते हैं। इसके बाद हरभजन पर 11 मैचों का बैन भी लगा था।
ललित मोदी का बयान:
ललित मोदी ने कहा, “मुझसे सवाल पूछा गया और मैंने सच बता दिया। मुझे नहीं पता भुवनेश्वरी क्यों नाराज हैं। मैंने सिर्फ वही बताया जो सच है। श्रीसंत उस समय विक्टिम थे और मैंने वही बात कही।”
उन्होंने यह भी बताया कि यह वीडियो सिक्योरिटी कैमरे की फुटेज से मिला था, क्योंकि उस वक्त ब्रॉडकास्ट कैमरे बंद हो चुके थे।
भुवनेश्वरी की प्रतिक्रिया:
इससे पहले श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने ललित मोदी और क्लार्क को सोशल मीडिया पर आड़े हाथों लेते हुए लिखा था –
“आप दोनों को शर्म आनी चाहिए। हरभजन और श्रीसंत अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ चुके हैं, फिर भी आप पुराने ज़ख्मों को कुरेद रहे हैं। यह घिनौना और अमानवीय है।”
श्रीसंत ने भी अपनी पत्नी का पोस्ट इंस्टाग्राम पर रीशेयर किया था।
हालांकि, हरभजन सिंह इस घटना के लिए पहले भी सार्वजनिक रूप से माफी मांग चुके हैं। बाद में दोनों खिलाड़ियों के बीच सुलह हो गई थी और वे एक साथ कमेंट्री और विज्ञापन में भी नजर आए।