मृणाल ठाकुर का अनुष्का शर्मा पर तंज, बोलीं- वो काम नहीं कर रहीं, मैं कर रही हूं

By : dineshakula, Last Updated : September 2, 2025 | 12:17 pm

मुंबई: बिपाशा बासु पर दिए गए विवादित बयान के बाद अब मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) का एक और पॉडकास्ट सामने आया है, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पर तंज कसा है। मृणाल ने कहा कि एक फिल्म उन्होंने छोड़ दी थी जो बाद में सुपरहिट हुई, लेकिन उस फिल्म से जुड़ी एक्ट्रेस को कोई फायदा नहीं हुआ। मृणाल ने कहा, “वो इस वक्त काम नहीं कर रही हैं, लेकिन मैं कर रही हूं, ये अपने आप में एक जीत है।” इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग मान रहे हैं कि मृणाल का इशारा अनुष्का शर्मा की ओर था।

मृणाल ने यह भी कहा कि उन्हें इंस्टेंट फेम नहीं चाहिए, क्योंकि जो चीजें जल्दी मिलती हैं, वो जल्दी चली भी जाती हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अनुष्का के फैंस ने मृणाल को खूब ट्रोल किया है। एक यूज़र ने लिखा, “अगर ये अनुष्का के लिए कहा गया है, तो ये बहुत बेवकूफी है, क्योंकि अनुष्का ने एक्टिंग छोड़ना खुद चुना है।”

वहीं, यह भी बता दें कि मृणाल ठाकुर ने ‘सुल्तान’ नहीं छोड़ी थी, बल्कि उन्हें फिल्म से रिप्लेस किया गया था। शुरुआत में ‘सुल्तान’ में मृणाल को कास्ट किया गया था, लेकिन बाद में सलमान खान की सिफारिश पर अनुष्का शर्मा को लिया गया। एक बार शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर ‘बिग बॉस’ में एक फिल्म प्रमोट करने पहुंचे थे, तब सलमान ने खुद बताया था कि मृणाल को उनके एक जानकार फार्म पर लाए थे, लेकिन वे उस वक्त काफी पतली थीं, इसलिए कास्टिंग में बदलाव हुआ और अनुष्का को साइन किया गया।