पहली सैलरी से पिता के लिए घड़ी खरीदी, लेकिन… अमिताभ बच्चन की भावुक याद
By : ira saxena, Last Updated : September 3, 2025 | 11:20 am
Kaun Banega Crorepati 17 का हर एपिसोड केवल सवाल-जवाब तक सीमित नहीं रहता, बल्कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन द्वारा साझा की गई व्यक्तिगत कहानियाँ भी दर्शकों को भावुक कर देती हैं। मंगलवार के एपिसोड में बिग बी ने अपनी पहली सैलरी से जुड़ी एक भावुक याद साझा की, जिसने स्टूडियो में मौजूद हर किसी को छू लिया।
मां के लिए साड़ी, पिता के लिए घड़ी—but then came heartbreak
बिग बी ने बताया कि जब वे कोलकाता में नौकरी करते थे, तब अपनी पहली तनख्वाह से उन्होंने मां के लिए एक साड़ी और पिता के लिए एक घड़ी खरीदने की ठानी। उन्होंने ऑफिस से छुट्टी ली, ट्रेन से घर पहुंचे और उपहार दिए।
लेकिन जब उनके पिता ने घड़ी का डिब्बा खोला, तो वह खाली निकला। बच्चन ने दुखी होकर बताया, “मैं उस समय 5-6 लड़कों के साथ एक ही कमरे में रहता था और मुझे बाद में समझ आया कि घड़ी किसी ने चुरा ली थी। मैं बहुत दुखी हुआ। उस दिन मैंने खुद से वादा किया कि मैं इतनी मेहनत करूंगा कि एक नहीं, दस घड़ियां पिता को खरीद कर दे सकूं।”
खेल भी रहा रोमांचक, दो कंटेस्टेंट्स ने दिखाई दमदार परफॉर्मेंस
एपिसोड में मुंबई के HR मैनेजर साकेत अग्रवाल ने शानदार खेल दिखाया और 7वें सवाल तक कोई लाइफलाइन इस्तेमाल नहीं की। ₹5 लाख के सवाल पर उन्होंने गेम छोड़ने का फैसला किया और ₹3 लाख की राशि जीतकर बाहर हो गए।
इसके बाद पुणे के मैनेजमेंट कंसल्टेंट अमय विनायक देशपांडे हॉट सीट पर पहुंचे। उन्होंने तेज़ी से ₹5 लाख तक की राशि पार कर ली। एपिसोड के अंत में वह रोलओवर कंटेस्टेंट के रूप में अगले एपिसोड में लौटेंगे।