मंदसौर में आबकारी अधिकारी के घर ईडी की छापेमारी, मेडिकल कारोबारी भी रडार पर
By : hashtagu, Last Updated : September 3, 2025 | 11:28 am
मंदसौर/भोपाल। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में आबकारी विभाग (excise department) के अधिकारी बीएल डांगी के आवास पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई सुबह से जारी है, जिसमें ईडी की टीम डांगी के निजी और पेशेवर दस्तावेज खंगाल रही है।
सूत्रों के मुताबिक, छापे के दौरान संपत्ति, लेनदेन और पद के दुरुपयोग से जुड़ी जानकारियों की जांच की जा रही है। फिलहाल अधिकारी या ईडी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
मेडिकल कारोबारी राजेश गुप्ता को ईडी ने हिरासत में लिया
इससे पहले मंगलवार को ईडी ने भोपाल, इंदौर और मुंबई में 30 ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की थी। भोपाल में मेडिकल और सर्जिकल सप्लाई करने वाले कारोबारी राजेश गुप्ता के आवास और प्रतिष्ठानों पर भी छापेमारी की गई थी। जांच के बाद ईडी की टीम गुप्ता को अपने साथ लेकर गई थी।
सूत्रों के अनुसार, राजेश गुप्ता पर फर्जी बिलिंग, टैक्स चोरी और हवाला लेनदेन से जुड़े आरोप हैं। ईडी ने जब्त दस्तावेजों की डिजिटल जांच भी शुरू कर दी है।
ईडी की अब तक की कार्रवाई: 2 दिन में 48 से अधिक ठिकानों पर दबिश
पिछले दो दिनों में ईडी ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में कई अफसरों और कारोबारियों के ठिकानों पर रेड की है। मंगलवार को अकेले 30 से अधिक लोकेशनों पर रेड डाली गई थी। बुधवार को मंदसौर में आबकारी अधिकारी के घर चल रही कार्रवाई इसी कड़ी का हिस्सा है।
इससे पहले इनकम टैक्स विभाग ने भी कंप्यूटर हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स के बड़े थोक कारोबारियों पर कार्रवाई की थी।