DMF घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, 4 करोड़ नकद और 10 किलो चांदी बरामद

By : dineshakula, Last Updated : September 6, 2025 | 5:09 pm

रायपुर: छत्तीसगढ़ में हुए बहुचर्चित DMF घोटाले की परतें लगातार खुलती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 3 और 4 सितंबर को रायपुर, दुर्ग, भिलाई और गरियाबंद सहित राज्य के कुल 28 ठिकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में एजेंसी को 4 करोड़ रुपये नकद और 10 किलो चांदी की ईंटें हाथ लगीं। साथ ही, घोटाले से जुड़े कई दस्तावेज और डिजिटल डिवाइसेज़ भी बरामद की गई हैं।

छापेमारी ED की रायपुर जोनल टीम ने की, जो धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत संचालित हुई। जांच के दौरान ठेकेदारों, वेंडर्स और लाइजनरों के घरों और दफ्तरों को खंगाला गया। ये सभी आरोपी बीज निगम से जुड़े हुए हैं, जो DMF फंड से जुड़ी योजनाओं के लिए जिम्मेदार था।

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR के आधार पर जांच शुरू हुई थी। आरोप है कि खनन प्रभावित इलाकों के लिए बनी DMF राशि का दुरुपयोग किया गया। कृषि उपकरण, मिनी दाल मिल, पल्वराइज़र और बीज सप्लाई के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च दिखाए गए, जबकि हकीकत कुछ और थी।

ED की नजर में यह पूरा नेटवर्क योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा था, जहां सरकारी ठेकों के जरिए मोटा कमीशन खाया गया और अधिकारियों तक पैसा पहुंचाया गया।