ऑस्ट्रेलिया एयरपोर्ट पर नव्या नायर पर जुर्माना, बालों में चमेली के फूल ले जाना पड़ा महंगा

By : ira saxena, Last Updated : September 8, 2025 | 12:39 pm

नई दिल्ली : साउथ इंडिया में महिलाओं के बालों में चमेली के फूल लगाना जितना आम है, उतना ही विदेशों में यह परंपरा मुसीबत भी बन सकती है। मलयालम एक्ट्रेस नव्या नायर (Navya Nair) को इसकी कीमत चुकानी पड़ी — वो भी पूरे 1.14 लाख रुपये की।

नव्या हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में ओणम समारोह में शामिल होने गई थीं, जहां मेलबर्न इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उन्हें रोक लिया गया। उनके पास एक 15 सेंटीमीटर लंबी चमेली की गजरा थी, जिसे ले जाना ऑस्ट्रेलिया के बायो-सिक्योरिटी नियमों के खिलाफ है। इसके लिए उन्हें AUD 1,980 यानी करीब ₹1.14 लाख का जुर्माना भरना पड़ा।

एक पब्लिक इवेंट में नव्या ने खुद बताया कि ये गजरा उनके पिता ने कोच्चि एयरपोर्ट पर उनके बालों में सजाने के लिए दिया था। उन्होंने कहा—

“मेरे पिता ने दो हिस्सों में गजरा काटा था। एक मैंने कोच्चि से सिंगापुर तक के सफर में लगाया, और दूसरा हैंडबैग में रख लिया था, जिसे आगे की यात्रा में पहनने की सोची थी।”

लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सख्त बायो-सिक्योरिटी कानूनों के तहत, पौधों, फूलों और बीजों को बिना अनुमति देश में लाना प्रतिबंधित है।

“ये मेरी अनजाने में हुई गलती थी। लेकिन अनभिज्ञता कानून के सामने माफी का कारण नहीं बनती। मुझे 28 दिनों के भीतर जुर्माना भरने के लिए कहा गया,” नव्या ने कहा।

हालांकि यह घटना उनके ओणम सेलिब्रेशन का जज़्बा कम नहीं कर पाई। उन्होंने मेलबर्न पहुंचने के बाद पारंपरिक परिधान में ओणम मनाते हुए एक रील भी शेयर की। फ्लाइट के दौरान की तस्वीरों में भी वो गजरा पहने नजर आई थीं।