बिलासपुर में कांग्रेस की हुंकार, बीजेपी पर ‘वोट चोरी’ का वार

By : dineshakula, Last Updated : September 9, 2025 | 2:10 pm

Vote Chori Rally: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस की ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ रैली कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और वरिष्ठ नेता इसमें मंच से सरकार पर निशाना साधेंगे। इससे पहले रायपुर पहुंचे सचिन पायलट ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार सिर्फ धुआं उड़ा रही है, जनता की समस्याओं को लेकर कोई ठोस काम नहीं किया जा रहा।

पायलट ने कहा कि कांग्रेस चुनाव किसी एक व्यक्ति के नाम पर नहीं, बल्कि पूरी टीम के साथ लड़ेगी। पार्टी में अनुशासन है और विपक्ष की भूमिका कांग्रेस मजबूती से निभा रही है। महंत के विवादित बयान पर भी उन्होंने यही रुख अपनाया।

रायपुर में पायलट ने उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे पर सवाल उठाते हुए कहा, “वो दबंग व्यक्ति हैं, अचानक इस्तीफा क्यों दिया, ये बात अब तक जनता को नहीं पता चली। सच्चाई कभी ना कभी जरूर सामने आएगी।”

बिलासपुर के मुंगेली नाका स्थित मैदान में होने वाली इस सभा में भारी भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है। कांग्रेस का कहना है कि 25 हजार से ज्यादा लोग आएंगे। पायलट सड़क मार्ग से रायपुर से बिलासपुर पहुंचे और सीधे होटल मेरियट में रुके, जहां से वो सभा स्थल जाएंगे।

उधर, डिप्टी सीएम अरुण साव ने इस रैली पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की यात्रा झूठ से शुरू हो रही है। उन्होंने कहा, “मैदान की साइज देख लीजिए, कहां 25 हजार लोग आ सकते हैं? ये वही कांग्रेस है जो हारते ही ईवीएम, चुनाव आयोग और अब संविधान पर सवाल उठाने लगती है।”

इस रैली को केंद्र सरकार के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन बताया जा रहा है। आयोजन की जिम्मेदारी भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को सौंपी गई है, जिन्होंने नेताओं को रैली को सफल बनाने का टारगेट दिया है।