नेपाल को पहली महिला पीएम मिलीं, सुशीला कार्की को सौंपी कमान

By : dineshakula, Last Updated : September 12, 2025 | 10:32 pm

काठमांडू, नेपाल: नेपाल (Nepal) की पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं। उन्हें शुक्रवार रात राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में अंतरिम प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। सुशीला फिलहाल अकेली हैं, उनके साथ किसी मंत्री को शामिल नहीं किया गया है।

राष्ट्रपति ने घोषणा की है कि अगले छह महीने के भीतर नेपाल में संसदीय चुनाव कराए जाएंगे। इस बीच, युवा पीढ़ी के नेताओं ने सरकार में शामिल होने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे सत्ता में नहीं आएंगे, लेकिन सरकार के फैसलों पर नजर रखेंगे।

सुशीला कार्की पहले भी इतिहास रच चुकी हैं। वे नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस रही हैं। उन्होंने भारत के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।

नई सरकार को नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 61 के तहत नियुक्त किया गया है, जो आमतौर पर राष्ट्रपति की जिम्मेदारियों को तय करता है। इससे पहले बनी सभी सरकारें अनुच्छेद 76 के तहत गठित होती थीं। इस बार राष्ट्रपति ने संविधान की रक्षा के अधिकार का प्रयोग करते हुए यह नियुक्ति की है।