Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

By : dineshakula, Last Updated : September 14, 2025 | 11:45 pm

दुबई: एशिया कप 2025 (Asia Cup) के छठे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट पर 127 रन बनाए। जवाब में भारत ने 128 रन का लक्ष्य 16वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने 40 और शाहीन अफरीदी ने 33 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले। हार्दिक पंड्या और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट झटका।

भारतीय टीम की ओर से ओपनर अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने 31-31 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन की मैच जिताऊ पारी खेली और छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। सूर्या और तिलक के बीच तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई। पाकिस्तान की ओर से सईम अयूब ने तीनों विकेट झटके।

मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। टॉस के वक्त भी कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से परहेज किया था।

इस जीत के साथ भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और सुपर-4 में पहुंचने की स्थिति मजबूत हो गई है। वहीं पाकिस्तान को अगले राउंड में पहुंचने के लिए अब UAE के खिलाफ आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा।