दीपक बैज का सरकार पर हमला, कहा- न्यूड पार्टी के आयोजकों को बचा रही सरकार

By : dineshakula, Last Updated : September 15, 2025 | 4:59 pm

रायपुर, छत्तीसगढ़: रायपुर में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज 9Deepak Baij) ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार जनता से जुड़े मुद्दों को छोड़कर नशा और अश्लीलता को बढ़ावा देने में लगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि न्यूड पार्टी के पोस्टर सामने आए 72 घंटे से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी तक आयोजकों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जो लोग गिरफ्तार हुए हैं, वे किसी दूसरी स्ट्रेंजर पार्टी से जुड़े थे।

दीपक बैज ने सवाल उठाया कि बिना सरकारी संरक्षण के ऐसी घटनाएं संभव नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बर्बाद करने में लगी है। मुख्यमंत्री की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है और पुलिस का भी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। उन्होंने पूछा कि आखिर सरकार किसे बचा रही है।

बैज ने यह भी कहा कि भाजपा, जो विपक्ष में रहते हुए शराबबंदी की बात करती थी, अब सत्ता में आकर शराब बेचने और खपत बढ़ाने में लगी है। उन्होंने आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन के उस बयान का हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि प्रीमियम शराब की दुकानें खोली जाएंगी ताकि अच्छे लोग भी शराब पी सकें। बैज ने आरोप लगाया कि सरकार पूरे राज्य को शराबखोर बनाना चाहती है और बिना होलोग्राम वाली अवैध शराब बेचने में जुटी है। उन्होंने दावा किया कि राज्य के बाहर से भारी मात्रा में अवैध शराब सरकार के संरक्षण में लाई जा रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है। मासूम बच्चियां तक सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने डोंगरगढ़ की एक घटना का जिक्र किया जिसमें चार साल की बच्ची से दुराचार हुआ और पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की। परिजनों और आम लोगों के विरोध के बाद ही बच्ची का मेडिकल हुआ और रिपोर्ट लिखी गई। बैज ने कहा कि सरकार न तो लोगों को सुरक्षा दे पा रही है और न ही न्याय। अपराधों को छुपाने के लिए रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की जा रही।