एशिया कप छोड़ सकता है पाकिस्तान: हाथ नहीं मिलाया, रेफरी हटाने की मांग
By : dineshakula, Last Updated : September 15, 2025 | 10:22 pm
दुबई, UAE: भारत से मिली हार और हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान (Pakistan) एशिया कप से हट सकता है। रविवार को दुबई में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया। टॉस के समय भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था।
इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट की शिकायत की है और उन्हें टूर्नामेंट से हटाने की मांग की है। PCB का आरोप है कि रेफरी ने पक्षपात करते हुए दोनों कप्तानों को हाथ नहीं मिलाने की हिदायत दी थी और यह भारतीय टीम के दबाव में लिया गया फैसला था।
PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सोमवार को कहा कि पायक्रॉफ्ट ने ICC के आचार संहिता और खेल की भावना का उल्लंघन किया है। अगर उन्हें हटाया नहीं गया तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटने का फैसला ले सकता है।
इस विवाद में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भी कूद पड़े हैं। राशिद लतीफ ने कहा कि अगर मामला पहलगाम का है तो भारत से जंग कर लो, क्रिकेट को इसमें न घसीटो। वहीं शोएब अख्तर ने कहा कि मैच को सिर्फ खेल की तरह देखा जाए, इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए। शाहिद अफरीदी ने भी राजनीति को क्रिकेट से दूर रखने की बात कही।
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, “कुछ बातें खेल भावना से ऊपर होती हैं। यह फैसला टीम मैनेजमेंट, BCCI और भारत सरकार की सहमति से लिया गया। हमारी टीम पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ खड़ी है। यह जीत भारतीय सैन्य बलों को समर्पित है।”
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 भारतीयों की पहचान पूछकर हत्या कर दी थी। इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों व 9 एयरबेस को निशाना बनाया था।




