भारत-पाक हैंडशेक विवाद पर बीसीसीआई का बयान: “कोई नियम नहीं, तो ज़बरदस्ती क्यों?”

By : dineshakula, Last Updated : September 16, 2025 | 1:56 pm

Team India : एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हाथ न मिलाने को लेकर शुरू हुए विवाद पर बीसीसीआई ने चुप्पी तोड़ी है। पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और अन्य खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) नाराज़ हो गया और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से शिकायत दर्ज की।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए साफ कहा है कि मैच के बाद हाथ मिलाना एक शिष्टाचार है, कोई बाध्यकारी नियम नहीं। उन्होंने कहा कि मौजूदा राजनीतिक हालातों को देखते हुए भारतीय खिलाड़ियों का पाकिस्तानी टीम से दूरी बनाना पूरी तरह उचित है।

उन्होंने कहा, “अगर आप नियम पुस्तिका पढ़ें तो कहीं नहीं लिखा कि मैच के बाद विपक्षी टीम से हाथ मिलाना अनिवार्य है। यह केवल एक सद्भावना का इशारा है, नियम नहीं। अगर यह कानून नहीं है, तो भारतीय टीम बाध्य नहीं है कि वो उस टीम से हाथ मिलाए जिसके साथ रिश्ते तनावपूर्ण हैं।”

दूसरी ओर, PCB ने इस पूरे मामले में न केवल विरोध दर्ज कराया है, बल्कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की भी मांग की है। PCB प्रमुख मोहसिन नक़वी ने ‘X’ पर लिखा कि “हमने ICC से शिकायत की है कि मैच रेफरी ने ICC के कोड ऑफ कंडक्ट और ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ के नियमों का उल्लंघन किया है। हम उनकी तत्काल हटाने की मांग करते हैं।”

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच न केवल खेल होते हैं, बल्कि दोनों देशों के राजनीतिक रिश्तों की परछाई भी इन मुकाबलों पर दिखती है। ऐसे में बीसीसीआई का यह बयान पाकिस्तान के आरोपों पर सीधा और कड़ा जवाब माना जा रहा है।