पाकिस्तान को झटका, एशिया कप से मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट नहीं हटेंगे: ICC का जवाब
By : dineshakula, Last Updated : September 16, 2025 | 3:00 pm
Asia Cup: भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच के ‘हैंडशेक विवाद’ के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी। अब ICC ने इस मांग को खारिज कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार देर रात ICC ने आधिकारिक रूप से PCB को सूचित किया कि एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाया नहीं जाएगा और उनकी शिकायत खारिज कर दी गई है।
PCB ने आरोप लगाया था कि रविवार को भारत-पाक मैच से पहले टॉस के समय पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाने की सलाह दी थी। PCB ने इसे ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ और ‘कोड ऑफ कंडक्ट’ का उल्लंघन बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई थी।
लेकिन ICC ने अपने जवाब में साफ किया कि पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ उठाए गए आरोपों में कोई ठोस आधार नहीं है और उन्हें हटाने का सवाल नहीं उठता। इससे पहले BCCI की ओर से भी यह कहा गया था कि हाथ मिलाना कोई नियम नहीं, बल्कि शिष्टाचार है, और खिलाड़ियों पर इसे निभाने की कोई कानूनी बाध्यता नहीं है।
यह मामला भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव की पृष्ठभूमि में और भी संवेदनशील हो गया था। लेकिन ICC के फैसले से यह साफ हो गया है कि हैंडशेक जैसे अनौपचारिक मुद्दों पर आधिकारिक कार्रवाई नहीं की जाएगी।




