राहुल गांधी का आरोप वोटर लिस्ट से नाम जानबूझकर हटाए जा रहे हैं
By : dineshakula, Last Updated : September 18, 2025 | 12:41 pm
By : dineshakula, Last Updated : September 18, 2025 | 12:41 pm
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया कि देशभर में खासतौर पर कांग्रेस समर्थकों के वोट जानबूझकर हटाए जा रहे हैं। उन्होंने यह दावा 31 मिनट की एक प्रेजेंटेशन के जरिए किया जिसमें उन्होंने सबूत भी पेश करने की बात कही।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग कांग्रेस के वोटरों को टारगेट कर रहा है और उनका नाम वोटर लिस्ट से हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कर्नाटक तक सीमित नहीं है बल्कि महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी यही हो रहा है।
इस बार राहुल अपने साथ कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र के कुछ ऐसे वोटर्स को भी लेकर आए जिनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया था। मंच पर मौजूद लोगों में से कई ने दावा किया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी और बिना उनकी अनुमति के उनका नाम लिस्ट से गायब कर दिया गया।
राहुल गांधी ने कहा कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार उन लोगों की रक्षा कर रहे हैं जिन्होंने लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ज्ञानेश कुमार वोट चोरों के साथ खड़े हैं और जांच में सहयोग नहीं कर रहे।
उन्होंने कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां 6018 वोटर्स को डिलीट करने की कोशिश हुई थी। राहुल ने कहा कि असल संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है। मामला तब उजागर हुआ जब एक महिला बूथ लेवल ऑफिसर ने पाया कि उसके चाचा का नाम लिस्ट से गायब है। जांच करने पर पता चला कि पड़ोसी के नाम से ये डिलीशन हुआ है लेकिन पड़ोसी को भी इसकी कोई जानकारी नहीं थी। इससे साफ है कि कोई और ताकत सिस्टम को हैक करके वोट हटा रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में 63 साल की गोदावाई का वीडियो भी दिखाया गया जिनके नाम से फर्जी लॉगिन बनाकर 12 वोटर्स को डिलीट किया गया। गोदावाई ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी पता नहीं था और न ही उन्होंने किसी को ऐसा करने की अनुमति दी।
राहुल ने यह भी दावा किया कि वोटर्स के नाम हटाने के लिए ऐसे मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया गया जो दूसरे राज्यों से ऑपरेट हो रहे थे। उन्होंने कुछ नंबरों को अपने प्रेजेंटेशन में भी दिखाया। गोदावाई के आसपास रहने वाले 12 लोगों के नाम भी इन्हीं नंबरों से हटाए गए।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक CID इस मामले की जांच कर रही है और पिछले 18 महीनों में चुनाव आयोग को 18 बार पत्र भेज चुकी है। इन पत्रों में कुछ सामान्य जानकारी मांगी गई थी जैसे कि डेस्टिनेशन IP एड्रेस, डिवाइस पोर्ट और OTP ट्रेल्स।
राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि चुनाव आयोग आखिर इतनी बार पत्र भेजे जाने के बावजूद जानकारी क्यों नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग ये डेटा दे देता तो यह पता लग सकता था कि ये ऑपरेशन कहां से चलाया जा रहा है। उनका दावा है कि इन सबूतों से यह साफ हो जाएगा कि किस स्तर पर यह गड़बड़ी हो रही है।
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की चुप्पी को गंभीर साजिश करार दिया और कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए इस सच्चाई को सामने लाना जरूरी है।
LIVE: Special Press Conference – Vote Chori Factory https://t.co/ne8cdFCnMs
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 18, 2025