स्मार्टवॉच से कम करें हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम, जानिए कैसे!

By : dineshakula, Last Updated : September 20, 2025 | 5:25 am

Smartwatch: क्या आप जानते हैं कि आपकी पहनी हुई स्मार्टवॉच सिर्फ आपकी फिटनेस नहीं, बल्कि आपकी जेब का भी ख्याल रख सकती है? आजकल कई हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां स्मार्टवॉच और फिटनेस गैजेट्स के डेटा के आधार पर पॉलिसी होल्डर्स को प्रीमियम में छूट देती हैं। यानी, जितना ज़्यादा आप चलते हैं या एक्टिव रहते हैं, उतना कम भरते हैं!

कैसे काम करता है यह मॉडल?

अब हेल्थ इंश्योरेंस सिर्फ इलाज के खर्चों तक सीमित नहीं है। अधिकतर बीमा कंपनियां अब वेलनेस प्रोग्राम्स का हिस्सा बना चुकी हैं, जिनमें फिटनेस एक्टिविटीज़ को ट्रैक कर रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाते हैं।
उदाहरण के लिए:

  • रोज़ाना 10,000 स्टेप्स पूरे करें

  • 300 से 500 कैलोरी बर्न करें

  • अच्छी नींद लें

  • रेगुलर एक्सरसाइज करें

ये सारी जानकारी आपकी स्मार्टवॉच से कलेक्ट होती है और बीमा कंपनी की ऐप से सिंक की जाती है। हर बार जब आप कोई फिटनेस टारगेट पूरा करते हैं, तो आपको पॉइंट्स मिलते हैं, जिन्हें बाद में आप प्रीमियम डिस्काउंट, OPD कंसल्टेशन, फार्मेसी, या हेल्थ वाउचर्स में रिडीम कर सकते हैं।

ये प्लान्स देते हैं सबसे ज़्यादा डिस्काउंट:

  • Care Supreme, SBI Health Edge, Niva Bupa ReAssure 2.0: 30% तक का वेलनेस डिस्काउंट

  • Star Health Assure Plan: 20% तक का डिस्काउंट

  • Aditya Birla Activ Health Platinum: 100% तक का डिस्काउंट (जरूरी पॉइंट्स होने पर)

इस्तेमाल का आसान तरीका:

  1. अपनी स्मार्टवॉच को इंश्योरर की मोबाइल ऐप से कनेक्ट करें

  2. तय फिटनेस गोल्स (जैसे स्टेप्स, कैलोरी बर्न) पूरे करें

  3. हर अचीवमेंट पर पॉइंट्स मिलेंगे

  4. पॉलिसी रिन्यूअल के समय इन पॉइंट्स को प्रीमियम कम करने में इस्तेमाल करें

इसके और भी फायदे:

  • फार्मेसी बिल्स और डायग्नोस्टिक टेस्ट्स पर छूट

  • जिम मेंबरशिप और हेल्थ सप्लीमेंट्स के लिए गिफ्ट वाउचर्स

  • कम क्लेम करने पर No Claim Bonus बढ़ता है

  • बेहतर हेल्थ के कारण पॉलिसी जारी रखने की संभावना अधिक

डेटा प्राइवेसी की क्या गारंटी है?

IRDAI की गाइडलाइन्स के अनुसार, बीमा कंपनियों को केवल फिटनेस असेसमेंट के लिए डेटा का इस्तेमाल करने की अनुमति है। आपका पर्सनल हेल्थ डेटा गोपनीय रखा जाता है।

स्मार्टवॉच अब सिर्फ एक स्टाइल स्टेटमेंट नहीं, बल्कि हेल्थ और वॉलेट दोनों के लिए जरूरी गैजेट बन चुकी है। अगर आप एक्टिव लाइफस्टाइल अपनाते हैं और अपनी फिटनेस पर ध्यान देते हैं, तो आप न केवल सेहतमंद रह सकते हैं, बल्कि अपने हेल्थ इंश्योरेंस पर भी अच्छा खासा डिस्काउंट पा सकते हैं।

तो क्या आप तैयार हैं स्मार्ट चलने और स्मार्ट बचत करने के लिए?