बस्तर के लाल रंजीत कश्यप शहीद, रायपुर में दी गई अंतिम श्रद्धांजलि

By : dineshakula, Last Updated : September 21, 2025 | 8:15 pm

रायपुर: मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे आतंकियों ने असम राइफल्स (Assam Rifles) के काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में बस्तर जिले के बालेंगा गांव निवासी असम राइफल्स के जवान रंजीत कुमार कश्यप शहीद हो गए। आतंकियों की फायरिंग में एक सैन्य वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें रंजीत सहित एक अफसर की जान गई और तीन अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है।

शहीद रंजीत का पार्थिव शरीर विमान से रायपुर लाया गया, जहां रायपुर एयरपोर्ट पर सेना के जवानों ने उन्हें सलामी दी और अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आने की संभावना थी, लेकिन वे नहीं पहुंच सके। इसके बाद पार्थिव शरीर को एम्स रायपुर भेजा गया है।

सोमवार सुबह शहीद रंजीत का पार्थिव शरीर उनके गांव बालेंगा ले जाया जाएगा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

रंजीत कश्यप 2016 में असम राइफल्स में भर्ती हुए थे। वे हाल ही में एक महीने की छुट्टी पर अपने गांव आए थे और 14 सितंबर को ड्यूटी पर लौटे थे। दोस्तों के मुताबिक रंजीत ने कहा था कि उनकी सेवा के तीन साल और बाकी हैं, उसके बाद वे गांव लौटकर अपने बुजुर्ग माता-पिता का सहारा बनेंगे।

रंजीत अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उनके पीछे माता-पिता, पत्नी और तीन बेटियां हैं। गांव में उनकी शहादत की खबर से शोक की लहर है। ग्रामीणों ने उन्हें एक जिम्मेदार, मिलनसार और देशभक्त युवा बताया।