एशिया कप: पंड्या ने फखर को किया आउट

By : dineshakula, Last Updated : September 21, 2025 | 8:23 pm

दुबई: एशिया कप 2025 (Asia Cup)के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

पाकिस्तान की शुरुआत धीमी रही। 2.2 ओवर में फखर जमान को हार्दिक पंड्या ने आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। उस वक्त पाकिस्तान का स्कोर 21 रन था। वहीं साहिबजादा फरहान क्रीज पर टिके हुए हैं। पहले ओवर की तीसरी गेंद पर फरहान को जीवनदान मिला जब अभिषेक शर्मा ने थर्ड मैन पर उनका आसान कैच छोड़ दिया।

भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है, जबकि हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को बाहर किया गया है।

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के बाद एक बार फिर पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया, जो एक बार फिर चर्चा में है।

प्लेइंग-11:

भारत:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान:
सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, तलत हुसैन, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ, अबरार अहमद