अभिषेक शर्मा और Haris Rauf में तीखी नोकझोंक, Asia Cup में बढ़ा तनाव
By : dineshakula, Last Updated : September 21, 2025 | 11:25 pm
Asia Cup 2025 के Super-4 मुकाबले में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हाई-वोल्टेज मैच के दौरान एक बड़ा विवाद देखने को मिला। भारत के ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Haris Rauf के बीच पांचवें ओवर में तीखी बहस हो गई। रन चेज के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग इतनी बढ़ गई कि मैदान में अंपायर Gazi Sohel को बीच में आकर मामला शांत कराना पड़ा।
Now ,this is what you call some rivalry . pic.twitter.com/aZonI9F6vw
— Adnan (@adnaannfr) September 21, 2025
यह विवाद तब शुरू हुआ जब Haris Rauf ने अभिषेक शर्मा(Abhishek Sharma) को कुछ कहा और जवाब में Abhishek ने भी पलटकर प्रतिक्रिया दी। इसके बाद दोनों आमने-सामने आ गए। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर Shubman Gill ने चौका मारा और फिर उन्होंने भी Haris Rauf को कुछ कहा। इससे पहले Gill और Pakistan के गेंदबाज Shaheen Afridi के बीच भी बहस हो चुकी थी।
विवाद के बीच अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma )ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और भारत को तेज़ शुरुआत दिलाई। Shubman Gill और Abhishek Sharma की ओपनिंग जोड़ी ने 105 रन की साझेदारी की और भारत ने 10वें ओवर तक स्कोर 105/1 बना लिया। भारत को जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने दमदार अंदाज़ में चेज किया।



