राजनाथ सिंह बोले‑ PoK एक दिन बिना युद्ध के होगा भारत का हिस्सा; ऑपरेशन सिंदूर दोबारा हो सकता है
By : dineshakula, Last Updated : September 22, 2025 | 2:57 pm
Rajnath Singh: मोरक्को में भारतीय प्रवासी कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा कब्जा किया गया कश्मीर (PoK) एक दिन बिना किसी लड़ाई या हमला किए भारत का हिस्सा बनेगा। उन्होंने कहा कि PoK में लोग आवाज उठा रहे हैं, और एक दिन वहां के लोग स्वयं कहेंगे “मैं भी भारत हूँ।”
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर फिलहाल पाज़ है, लेकिन यदि पाकिस्तान फिर से आतंकवादी हमले करता है, तो ऑपरेशन का दूसरा या तीसरा भाग दोबारा शुरू किया जा सकता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत ने धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि कर्म के आधार पर कार्रवाई की है।
राजनाथ सिंह ने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के अगली दिन उन्होंने तीनों सेनाध्यक्षों और रक्षा सचिव के साथ बैठक की थी और पूछा था कि यदि सरकार आदेश दे तो क्या सेना तैयार है। उन्होंने कहा कि बिना देर किए सेना ने कहा कि वह पूरी तरह तैयार है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी छूट दी और भारतीय सेनाओं ने सीमा से करीब 100 किलोमीटर अंदर जाकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया।
उन्होंने यह भी बताया कि ज्यैश‑ए‑मोहम्मद के एक बड़े आतंकी ने माना है कि मसूद अजहर का परिवार भारत की कार्रवाई से क्षति ग्रस्त हुआ।
रक्षा मंत्री ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई सोच‑समझकर और रणनीति के तहत की गई थी, जिसका उद्देश्य आतंकियों के बेसों को खत्म करना और भारत‑विरोधी गतिविधियों पर पूरी तरह नियंत्रण स्थापित करना था।
मोरक्को में राजनाथ सिंह की यह टिप्पणी PoK और आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त नीति को ज़ोर देने वाली है। भारत‑पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा होने के बीच इस तरह की घोषणाएँ विदेश नीति और सीमा सुरक्षा को लेकर भारत के रुख को स्पष्ट कर रही हैं।




